भारत में पाश्चात्य संस्कृति तथा विचारों के उपस्थिति के कारण अनेक शक्तियों का जन्म हुआ,जो ब्रिटिश साम्राज्यवाद के लिए गंभीर चुनौतियों का कारण बन गई । भारत में कांग्रेस की स्थापना के पूर्व मुख्य राजनीतिक संगठन की के निर्माण होने की वजह से भारत में राष्ट्रवाद,राष्ट्रीयता एवं राजनीतिक अधिकारों जैसी अवधारणाओं का विकास हुआ ।
Table of Contents
कांग्रेस की स्थापना के पूर्व मुख्य राजनीतिक संगठन : 1885 ई० से पहले अर्थात कांग्रेस की स्थापना से पूर्व मुख्य राजनीतिक संगठनों का निर्माण हुआ,जो राष्ट्रवादी विचारों की दिशा में अथक प्रयास किए।
महत्त्वपूर्ण राजनीतिक संगठनों की सूची –
1. बंगाल में राजनीतिक संगठन · बंगभाषा प्रकाशक सभा · लैंड होल्डर्स सोसायटी या जमीदारी एसोसिएशन · बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी · ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन · इंडियन लीग · कलकत्ता स्टूडेंट्स एसोसिएशन · इंडिया एसोसिएशन · भारतीय जनपद सेवा आंदोलन 2. बम्बई में राजनीतिक संगठन · बम्बई एसोसिएशन · बम्बई प्रेसिडेंसी एसोसिएशन · पूना सार्वजनिक सभा 3. मद्रास में राजनीतिक संगठन · मद्रास नेटिव एसोसिएशन · मद्रास महाजन सभा 4. लंदन में राजनीतिक संगठन · लंदन इंडियन कमेटी · लंदन इंडिया सोसायटी · ईस्ट इंडिया एसोसिएशन |
कांग्रेस की स्थापना के पूर्व मुख्य राजनीतिक संगठन : बंगाल में राजनीतिक संगठन –
- राजराममोहन राय प्रथम व्यक्ति थे जो आधुनिक भारत में समाज सुधार कार्यों व राजनीतिक आंदोलन का शुभारंभ किया ।
- यह पाश्चात्य विचारों से बहुत प्रभावित थे ।
- इन्होंने समाचार पत्रों की स्वतंत्रता,सिविल न्यालयों में भारतीयों की नियुक्ति एवं उच्च पदों आदि की मांग की ।
- 1830 ई. के दशक में राष्ट्रीय जागरण की भावनाओ के बीजरोपन में हेनरी विवियन डेरोंजियों का नाम प्रसिद्धि है।
- हेनरी के अनुयाई डेरोंजियन कहलाते थे ।
- डेरोंजियों हिन्दू कालेज कलकत्ता में अध्यापक थे ,इन्होंने एक समाचार पत्र दि ईस्ट इंडियन का प्रकाशन किया ।
1. बंगभाषा प्रकाशक सभा
स्थापना – 1836
संस्थापक – राजराममोहन राय एवं उनके साथी
उद्देश्य – सरकारी क्रियाकलापों कि समीक्षा कर उनके सुधार के लिए प्रार्थना पत्र देना ।
2. लैंड होल्डर्स सोसायटी (जमीदारी एसोसिएशन )
स्थापना – 1838 ई.
स्थान – कलकत्ता
संस्थापक – द्वारिका नाथ टैगोर एवं सहयोगी
- यह पहला एसोसिएशन था,जिसने संगठित राजनीतिक प्रयासों का शुभारंभ किया एवं शिकायतों को दूर करने के लिए संवैधानिक उपचारों का प्रयोग किया ।
- लैंड होल्डर्स सोसायटी के भारतीय नेता – द्वारिका नाथ टैगोर, राजा राधाकान्त देव, प्रसन्न कुमार ठाकुर, राजा काली कृष्ण आदि ।
- इस सोसायटी के अंग्रेज नेता – थियोडोर डिकेंस, विलियम काब्री, विलियम थियोवोल्ड, एवं जे.ए.प्रिंसेप आदि।
- इस सोसायटी के भारतीय सचिव – प्रसन्न कुमार ठाकुर
- अंग्रेज सचिव – विलियम काब्री
- लंदन में इसके प्रतिनिधि – जॉन क्राफ़र्ड
3. बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी
स्थापना – 1843 ई.
संस्थापक – जार्ज थामसन
सचिव –प्यारी चंद्र मित्र
उद्देश्य –अंग्रेजी शासन में भारतीयों की वास्तविक विषय के बारें में जानकारी प्राप्त कर उसका प्रचार प्रसार करना ।
4. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन
स्थापना – 28 अक्टूबर 1851ई.
संसाथपक –राजा राधाकान्त देव
- लैंड होल्डर्स सोसायटी एवं बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी के असफल होने के कारण दोनों को मिलकर ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन का गठन किया गया।
- यह एसोसिएशन भूमि के मालिकों के हितों के लिए मुख्य रूप से कार्य कर रही थी ।
- इसके प्रयास से 1853 ई. में चार्टर के नवीन के समय ब्रिटिश संसद को एक पत्र भेजा गया।
- इस पत्र में – लोकप्रिय विधानसभा की न्यायिक एवं दंडात्मक कार्य को अलग लिए जाने साथ हियाधिकारियों के वेतन कम किए जाने,नमक,आबकारी एवं स्टाम्प कर को समाप्त किए जाने की मांग की गई।
- इस चार्टर एक्ट में 6 सदस्य और कानून बनाने के लिए गवर्नर जनरल की कार्यकारणी में जोड़ दिए गए।
- बंगाल में इस सभा का नाम भारत वर्षीय सभा रखा गया,राधा कान्तदेव इसके अध्यक्ष थे ।
- इसमें व्यापारी और जमींदार वर्ग के लोग शामिल थे ।
- इस सभा ने नील विद्रोह की जांच बैठने की मांग की।
- 1860 ई. में अकाल पीड़ितों के लिए धन एकत्र किया गया ।
- “हिन्दू पैट्रियाट” इसका मुख्य पत्र था ।
5. इंडियन लीग
स्थापना –सितंबर 1875 ई.
संस्थापक – शिशिर कुमार घोष
स्थान – कलकत्ता
अस्थायी अध्यक्ष – शंभू चंद्र मुखर्जी
मुख्य उद्देश्य – लोगों में राष्ट्रवाद की भावना का विकास कर राजनीतिक शिक्षा का बढ़ावा करना ।
6. कलकत्ता स्टूडेंट्स एसोसिएशन
स्थापना – 1875 ई.
संस्थापक – आनंदमोहन बोस
7. इंडियन एसोसिएशन
स्थापना – 26 जुलाई 1876ई.
संस्थापक – सुरेन्द्र नाथ बनर्जी एवं आनंद मोहन बोस
स्थान – कलकत्ता के अल्बर्ट हाल में
मुख्य उद्देश्य – मध्यम वर्ग के साथ – साथ साधारण वर्ग को भी इसमें शामिल करना ।
- इस एसोसिएशन में शामिल होने के लिए 5 रुपये वार्षिक शुल्क रखा गया ।
- कुछ समय बाद इसके अध्यक्ष कलकत्ता के बैरिस्टर मनमोहन घोष चुने गए ।
- इस एसोसिएशन ने सिविल सर्विसेज आन्दोलन चलाया,जिसे भारतीय जनपद सेवा आन्दोलन कहा गया ।
- इस संगठन ने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट,आर्म्स एक्ट,इलबर्ट बिल के विरोध में आन्दोलन चलाया।
- भारतीय जनपद सेवा या सिविल सर्विसेज आंदोलन
- भारत में सिविल सेवा के जन्मदाता – कार्नवालिस था।
- भारतीयों के लिए 1853 ई. सिविल सर्विसेज के दरवाजे खुल गए थे ।
- 1861 ई. में इस परीक्षा शामिल होने के लिए आयु 22 वर्ष थी ।
- यह परीक्षा केवल लंदन में होती थी ।
- 1863 ई. में प्रथम भारतीय ICS सत्येन्द्र नाथ टैगोर हुए ।
बम्बई में राजनीतिक संगठन
1. बम्बई एसोसिएशन
स्थापना – 26 अगस्त 1852 ई.
संस्थापक – दादाभाई नौरोजी
स्थान –बम्बई
मुख्य उद्देश्य – सरकार को समय समय पर ज्ञापन देकर हानिकारक समझे जाने वाले नियमों एवं सरकारी नीतियों के लिए सुझाव देना ।
2. बम्बई प्रेसिडेंसी एसोसिएशन
स्थापना – 31 जनवरी 1885 ई.
संस्थापक – फिरोजशाहमेहता,बदरूदीन तैयब,के टी तैलंग और काशीनाथ
मुख्य उद्देश्य – राजनीतिक विचारों का प्रचार प्रसार करना ।
3. पूना सार्वजनिक सभा
स्थापना – 1870 ई.
संस्थापक – एम.जी.रानाडे एवं गणेश वासुदेव जोशी
मुख्य उद्देश्य – सरकार के वास्तविक उद्देश्य क्या है, एवं अपने अधिकार को कैसे प्राप्त किया जाय ।
मद्रास में राजनीतिक संगठन
1. मद्रास नेटिव एसोसिएशन
स्थापना – 26 फरवरी 1852
संस्थापक – गजुलू लक्ष्मी नरसुचेट्टी
अध्यक्ष – सी वाई मुदलियार
सचिव – वी रामानुजचारी
- इस एसोसिएशन ने 1857 ई. के विद्रोह की नींद की थी ।
2. मद्रास महाजन सभा
स्थापना – 1884 ई.
संस्थापक – एम वीर राघवचारी,जी सुब्रह्यम अय्यर एवं आनंद चारलू
अध्यक्ष – पी रंगिया नायडू
सचिव – वीर राघवाचारी
मुख्य उद्देश्य – विधान परिषदों के सुधार ,कार्य पालिका से न्यायपालिका का अलगाव ।
लंदन में राजनीतिक संगठन
1. लंदन इंडियन कमेटी
स्थापना -1862 ई.
स्थान –लंदन
संस्थापक – पुरुषोत्तम मुदलियार
2. लंदन इंडिया सोसायटी
स्थापना – 1865 ई.
स्थान – लंदन
संस्थापक – दादा भाई नौरोजी
3. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
स्थापना – 01 दिसंबर 1866ई.
स्थान – लंदन
संस्थापक – दादा भाई नौरोजी
मुख्य उद्देश्य – ब्रिटिश जनता तथा संसद को भारतीय विषयों से अवगत करना।
- इस संगठन को सबसे अधिक समर्थन भारत में बम्बई प्रेसिडेंसी में मिला ।
- 22 मई 1869 ई. को बम्बई इसकी शाखा स्थापित हुई , जिसके सचिव फिरोजशाह मेहता एवं एच वी एम वाग्ले थे, तथा अध्यक्ष – जमशेदजी जीजी भाई थे ।
आप इसे भी पढ़ें –
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं प्रमुख तथ्य